एसडीओ के आश्वासन पर अनिश्चितकालीन धरना हुआ समाप्त
परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया थानाध्यक्ष के निलंबन, सड़क जाम कर रहे लोगों पर की गई प्राथमिकी वापस लेने, रंगदारी व गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले सभी बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को ले दुकानदार एवं आम लोगों का धरना शुक्रवार को दूसरे दिन भी जा रहा। दुकानदार अपनी मांगे पूरी होने तक अपनी-अपनी दुकानें बंद कर अनिश्चितकालीन धरना करने की जिद पर अड़े हुए थे। इस दौरान शुक्रवार को एसडीओ रामबाबू बैठा धरना दे रहे लोगों को समझा-बुझाकर तथा कार्रवाई का आश्वासन धरना समाप्त कराया। इसे बाद दुकानदारों ने धरना समाप्त कर अपनी-अपनी दुकानें खोली। एसडीओ ने कहा कि दुकानदारों की तीन सूत्री मांगों को बीडीओ व सीओ से जांच कराकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपा जाएगा। जिलाधिकारी के माध्यम से आइजी, डीआइजी को रिपोर्ट दिया जाएगा और जांच में जो भी दोषी पदाधिकारी होंगेउनको बर्खास्त किया जाएगा।
इसी आश्वासन पर दुकानदारों ने अनिश्चितकालीन धरना को समाप्त कर दिया। इसके बाद दुकानदार धरना समाप्त कर दिए। ज्ञात हो कि गुरुवार को भी एसडीपीओ फिरोज आलम एवं पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने धरना पर बैठे दुकानदारों एवं जनप्रतिनिधियों से वार्ता की लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण दुकानदार शुक्रवार को भी दूसरे दिन अपनी मांग पर अड़े रहे तथा अपनी दुकानें बंद कर धरना पर बैठे रहे। दुकानदारों की तीन सूत्री मांगों में थानाध्यक्ष का यहां से स्थानांतरण करने, 15 जुलाई के धरना में शामिल निर्दोष दुकानदारों एवं जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध हुई प्राथमिकी वापस लेने तथा दुकानदारों से रंगदारी मांगने तथा फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले सभी बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग शामिल है। वहीं दुकानदारों से मिलने राजद की हिना शहाब भी बड़हरिया पहुंच दुकानदारों से बातचीत की तथा प्रशासन से उनकी मांगों को रखने तथा दुकानदारों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग प्रशासन से की।
इस मौके पर सुनील कुमार चंदेल वीरेंद्र साह, नसीम अख्तर, रहमुद्दीन खान, ओमप्रकाश पांडेय, अरविंद श्रीवास्तव, वीरेंद्र साह, सोनू सिराज, लकी बाबू, शेखर जायसवाल, अशोक साह, राजकिशोर साह, राजू साह, महताब खान समेत काफी संख्या में दुकानदार एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।ज्ञात हो कि 13 जुलाई को बदमाशों ने दुकानदार शेखर जायसवाल से रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने 14 जुलाई की शाम शेखर जायसवाल के दुकान पर फायरिंग की थी इसमें गोली दुकानदार को न लग कर एक ग्राहक को लग गई। इस घटना के विरोध में दुकानदारों ने 15 जुलाई को अपनी सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इसके बाद थानाध्यक्ष के आदेश पर धरना पर बैठे दुकानदारों व जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध प्राथमिकी गई थी। इससे बौखलाए दुकानदारों ने 20 जुलाई से दुकानें बंद कर अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया गया था जो एसडीओ के आश्वासन पर शुक्रवार को खत्म हुआ।