परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर मीरा छपरा गांव में 14 अप्रैल की रात पुलिस गश्त दल पर शरारती तत्वों द्वारा हमला किया गया था। इस हमले में चालक अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे जबकि पीएसआइ को दुर्गा कुमारी को हल्की चोटें लगी थीं। इस मामले में पीएसआइ के आवेदन पर 35 नामजद एवं 115 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। इसमें पुलिस एक महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। वहीं अन्य आराेपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सभी आरोपित गिरफ्तारी के डर से घर छोड़कर फरार बताए जाते हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
सभी आरोपित फरार बताए जाते हैं। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। ज्ञात हो कि माधोपुर मीरा छपरा में 13 अप्रैल की रात्रि पीएसआइ दुर्गा कुमारी दलबल के साथ गश्त कर रही थी। इस दौरान एक पिकअप देख पशु व शराब होने की आशंका होने पर उसका पीछा की तो कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस दौरान पीएसआइ को हल्की चोटें आई जबकि चालक अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया है जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया तथा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।