छात्र की बहन ने एसपी को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के हलीम टोला निवासी शाइस्ता परवीन के भाई का तौफिक रजा अपरहण पांच अगस्त काे हो गया था। इस मामले शाइस्ता परवीन ने थाना में आवेदन देकर अपनी फुआ जामो थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी मुन्नी खातून को आरोपित किया था, लेकिन प्राथमिकी के 14 दिन बाद भी भाई का सुराग नहीं मिलने पर उसने शुक्रवार को एसपी को आवेदन देकर पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई है। उसने आवेदन में अपनी फुआ के अलावा साजिशकर्ता जलटोलिया निवासी हसन इमाम को भी आरोपित किया है।
उसने आवेदन में कहा है कि मेरा भाई ताैफिक रजा पांच अगस्त की सुबह घर से शौच के भाई ताैफिक रजा पांच अगस्त की सुबह घर से शौच के लिए निकला था जो देर शाम तक घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका कहीं पता नहीं चला। इस मामले में अपनी फुआ जामो थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी मुन्नी खातून के विरुद्ध आशंका होने पर अपहरण की प्राथमिकी कराई, लेकिन 14 दिन बीत जाने के बावजूद स्थानीय पुलिस मेरे भाई को बरामद नहीं कर सकी है। उसने अपने भाई की हत्या होने की आशंका जाहिर करते हुए एसपी से शीघ्र इसकी जांच कर भाई की बरामदगी की गुहार लगाई है।