सीवान में बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार की हत्या

0
  • जीरादेई थाने के ठेपहां पूर्वांचल टोले के समीप सुनसान जगह पर दिया घटना को अंजाम
  • मृत युवक दोस्त के साथ अपने गांव बंगरा से लौट रहा था शहर स्थित मकान पर

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को दोपहर में जीरादेई थाने के ठेपहां पूर्वांचल टोले के समीप एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मृत्युंजय कुमार पांडे उर्फ मुनू पांडे के रुप में हुई जो जीरादेई थाने के बंगरा निवासी स्वर्गीय रामेश्वर पांडे का पुत्र था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत्युंजय कुमार पांडे अपने मित्र नागेंद्र सिंह के साथ अपने गांव बंगरा घूमने के लिए गए थे. नागेंद्र सिंह ने बताया कि मृत्युंजय कुमार पांडे बंगरा गांव में मार्केट कंपलेक्स बनवा रहे हैं. उसी को देखने के लिए दोनों व्यक्ति गए थे. नागेंद्र सिंह एवं मृत्युंजय कुमार पांडे दोनों व्यक्तियों का गांव बंगरा है तथा शहर के अयोध्यापुरी में दोनों व्यक्तियों का मकान है. नागेंद्र सिंह ने बताया कि उनके मित्र मृत्युंजय पांडे बाइक चला रहे थे तथा भी पीछे बैठे थे. उन्होंने बताया कि जीरादेई थाने के ठेपहां पूर्वांचल टोले के समीप जब वे दोनों व्यक्ति पहुंचे तो एक आवाज हुई तथा बाइक पलट गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि मैंने समझा कि बाइक का चक्का फट गया. लेकिन उनके सिर से खून निकलने के बाद एहसास हुआ कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों ने मृत्युंजय कुमार पांडे के सिर में गोली मारी है. उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति गोली मारने के बाद आराम से पूर्व दिशा की ओर निकल गए. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी मृत्युंजय कुमार पांडे को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन उपचार के लिए लाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तथा दहाड़ मार कर रोने लगे. घटना के कारणों के संबंध में कुछ भी बताने से परिजन परहेज कर रहे थे. सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित सदर अस्पताल पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.