परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कर्मियों की शिथिलता के कारण प्रखंड अधिकांश शिक्षकों का ईपीएफ की कटौती फरवरी से अभी तक बाकी है। इसको लेकर प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र पंडित ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षकों के वेतन से ईपीएफ की कटौती प्रति माह से अभी तक होती आ रही थी। यह राशि सिर्फ जनवरी माह तक ही जमा हुई है।
विज्ञापन
वहीं बीआरसी से फरवरी माह से अक्टूबर माह तक स्थापना कार्यालय सिवान नहीं भेजा गया है। उन्होंने बताया कि खाते से राशि की कटौती तो कर ली गई है, लेकिन उनके ईपीएफ खाते में ये कटौती की राशि जमा नहीं हुई है। इस कारण शिक्षकों को ईपीएफ का लाभ नहीं मिलेगा। प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र पंडित ने विभागीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए एकमुश्त ब्याज समेत राशि कराने का मांग की है।