परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को मरीजों का भारी भीड़ देखा गया। उमस भरी गर्मी को देखते हुए लोगों ने हीट स्ट्रोक के डर से अस्पताल की ओर अपनाने लगे रुक तरह-तरह के जांच डॉक्टरों से दवा और सलाह लेना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि सोमवार को बड़ी भीड़ में मरीजों बीमारियों मै बदलते मौसम के कारण सर्दी जुकाम शरीर में पानी की कमी बुखार जैसे पीड़ित मरीज डॉक्टरों को दिखाने पहुंचे और उचित जांच और दवा लेकर अपने अपने घर चले गए डॉक्टरों ने कहा कि दिन भर में पानी का सेवन सबसे ज्यादा करें और घर से बाहर जरूरी काम से ही निकले , शरीर को कपड़ा से ढककर निकले अन्यथा हीटस्ट्रोक के चपेट में आ सकते।
ईस उमस भरी गर्मी में सबसे ज्यादा हीट स्ट्रोक का डर लगा रहता है इसलिए हीटस्ट्रोक से बचें। कभी अपने जीवन का रक्षा कर सकते हैं। OPD नाजिफ आफताब ने सैकड़ों मरीजों का इलाज किया जिसमें ज्यादा सर्दी जुकाम जैसे मरीज मिले।