- ग्रामीणों की मांग पर भूमि दाताओं ने जतायी सहमति
- चहारदीवारी में दो गेट व सिरसोप्ता का होगा निर्माण
परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया प्रखंड के भलुआ गांव स्थित सिद्ध महात्मा गंगा बाबा की समाधि स्थल की घेराबंदी का मामला महापंचायत के दौरान आपसी सहमति से सुलझा लिया गया। इसे लेकर शनिवार को ग्रामीणों व गंगा बाबा के भक्तों ने महापंचायत का आयोजन किया। शनिवार की सुबह आठ बजे से महापंचायत में बैठे सैकड़ों ग्रामीण देर तक समस्या समाधान पर मंत्रणा करते रहे। ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल रामबदन सिंह के नेतृत्व में उक्त जमीन के मालिक अतुल सिन्हा व मुन्ना श्रीवास्तव से मिलकर समस्या का समाधान निकालने पर वार्ता किया। ग्रामीणों की मांग थी कि चहारदीवारी से गंगा बाबा तक आने जाने के लिए दो गेट होना चाहिए। इधर अतुल श्रीवास्तव व मुन्ना श्रीवास्तव का कहना है कि वे लोग मंदिर परिसर को सुरक्षित रखना चाहते हैं।
छठ माई के सिरसोप्ता के उखाड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि धर्म में हमारी पूरी आस्था है हम ऐसा कार्य नहीं कर सकते। बल्कि हमारी यह योजना है कि तालाब पर छठ घाट निर्मित कर सिरसोप्ता पुनः स्थापित कर सौन्दर्यकरण हो सके। मौके पर वृजकिशोर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि जुल्फेखार अली भट्टू, डॉ. नौशाद, पूर्व उपप्रमुख अभिषेक सिंह, पूर्व मुखिया सफीक अहमद, जयकिशोर सिंह, चंद्रशेखर सिंह, बीडीसी सदस्य मधुप मिश्रा, पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह चुन्नू, बलिराम सिंह, महेश सिंह, कौशल सिंह, विनोद सिंह, अमरेश सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, आनंद द्विवेदी, रूपेश द्विवेदी, अनमोल श्रीवास्तव दीपू, गोलू तिवारी, मृत्युंजय मिश्रा, धनंजय मिश्रा, मनु श्रीवास्तव, अमरनाथ तिवारी, विद्याभूषण द्विवेदी, राममनोहर सिंह, संजय सिंह, महेश सिंह, राजवंशी सिंह व श्रीनाथ कुशवाहा थे।