बड़हरिया: सांड़ के हमले से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम

0

बड़हरिया पुरानी बाजार निवासी बताया जाता है मृतक

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया पुरानी बाजार के एक व्यक्ति की मौत आवारा सांड़ के हमले से इलाज के क्रम में लखनऊ में हो गई. विदित हो कि रविवार को थाना मुख्यालय के पुरानी बाजार के स्व. राजाराम शर्मा के 50 वर्षीय पुत्र सुरेश शर्मा को एक आवारा सांड ने हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया था. बताया जाता है कि गत रविवार को सुरेश शर्मा करीब पांच बजे सुबह अपने दरवाजे पर कोई काम कर रहे थे तभी अचानक आवारा सांड़ ने हमला कर दिया. जिससे सुरेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने आनन फानन में उनको इलाज के लिए उनको सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी चिंताजनक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. जहां हालत बिगड़ते हुए देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जहां इलाज के क्रम में सुरेश शर्मा मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि सुरेश शर्मा दिल्ली के किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते थे, जो एक सप्ताह पूर्व अपने भांजा के शादी में शामिल होने घर आये थे. उन्हें 10 जून को दिल्ली जाना था व ट्रेन का टिकट भी लिया गया था.उनके परिवार के सभी बच्चे दिल्ली रहकर पढ़ाई लिखाई करता थे. मृतक को तीन पुत्र व एक पुत्री है सुरेश शर्मा की लाश जैसे ही बड़हरिया पुरानी बजार पहुंची. उनकी पत्नी लक्ष्मीना देवी दहाड़ मारकर रोने लगी. पुत्र सूरज शर्मा, कुणाल शर्मा, गोलू शर्मा, पुत्री रिया का भी रो-रोकर बुरा हाल है. पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, तारकेश्वर शर्मा, अशोक शर्मा, जीतेंद्र प्रसाद, महेश शर्मा आदि ने उनके घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी.