परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना मुख्यालय के जामो रोड स्थित रविवार की शाम करीब चार बजे बदमाशों द्वारा मोबाइल से काल कर एक कपड़ा दुकानदार से 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। इस घटना के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल है। पीड़ित दुकानदार कोइरीगांवा निवासी मोहन कुमार ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रविवार को करीब साढ़े चार बजे अपनी मुस्कान कलेक्शन नामक कपड़ा दुकान पर बैठे थे तभी उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से काल आया। बदमाश द्वारा रंगदारी के रूप में 20 लाख रुपये की मांग की गई। रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। उसके बाद दुकानदार व उसके स्वजनों ने इसकी सूचना थाना को दी।
पीड़ित दुकानदार ने कहा कि अभी हमलोग इस डर से संभल भी नहीं पाए थे तभी दूसरे दिन सोमवार की दोपहर करीब दो बजे बदमाश द्वारा मोबाइल से काल कर पुन: रंगदारी की मांग की गई जिसका रिकार्डिंग कर लिया गया है। रंगदारी में कहा गया कि यदि तुम पुलिस के पास जाते हो पुलिस कुछ नहीं करेगी। तुम चुपचाप एक कोड भेज रहे हैं उस कोड पर 20 लाख भेज दो, नहीं तो शाम तक तुम्हें जान से मार दिया जाएगा। इस घटना के बाद दुकानदार एवं आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। वहीं स्वजन अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित दुकानदार को कपड़ा के अलावा शृंगार व फूटवियर की भी दुकान है।