बड़हरिया: छात्र की मौत मामले में तीसरे दिन भी विद्यालय रहा बंद

0

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया के रामपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 10 जुलाई को बच्चों के विवाद में कक्षा सात के छात्र पंकज कुमार की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के पिता गुड्डू सिंह ने थाना में आवेदन देकर जोगापुर निवासी सह विद्यालय के शिक्षक मो. खलील अहमद तथा इस घटना में संलिप्त छात्र के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। वहीं पुलिस ने आरोपित शिक्षक को जेल तथा छात्र को बाल सुधार गृह भेज दिया।वहीं इस घटना के तीसरे दिन बुधवार को विद्यालय बंद रहा। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस पदाधिकारी कैंप करते देखे गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मृतक के स्वजन व ग्रामीणों का कहना है कि जबतक इस विद्यालय के शिक्षकों को यहां से स्थानांतरण नहीं किया जाता हमलोग विद्यालय का संचालन नहीं होने लेंगे। वहीं जनप्रतिनिधि एवं स्वजन मृतक के स्वजन को 20 लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे। इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि सह उप प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र साह ने कहा कि जब तक विद्यालय के शिक्षकों पर उचित कार्रवाई नहीं होती और यहां हटाए नहीं जाते विद्यालय नहीं खुलेगा। इस संबंध में डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सह प्रभारी बीईओ बड़हरिया अशोक कुमार पांडेय से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपक नहीं हो सका।