परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में सोमवार की रात्रि चोरों ने एक घर से 7.50 लाख रुपये नकद, तीन सेट आभूषण समेत करीब 12 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। इस घटना के बाद स्वजन व आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। इस मामले में पीड़ित संतोष गुप्ता ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के संबंध में पीड़ित संतोष गुप्ता ने बताया कि सोमवार की रात परिवार के सभी सदस्य भोजन करने के बाद सो गए थे। इस क्रम में चोर छत के सहारे घर में प्रवेश कर गए तथा जिस घर में परिवार के सदस्य सोए थे उसमें बाहर से कुंडी लगा दिए तथा चोरी की घटना को अंजाम दिए। जिस कमरे में सामान रखा था चोर उस कमरे में प्रवेश कर अलमीरा, बक्सा आदि तोड़कर नकद सात लाख 50 हजार रुपये तथा तीन सेट आभूषण समेत करीब 12 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली और बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गए।
जब स्वजनों की नींद खुली बाहर से दरवाजा बंद शोर मचाना शुरू किया। आसपास के लोग घर में प्रवेश कर बाहर से दरवाजा खोले। जब स्वजन अन्य कमरे की तलाशी ली तो अलमीरा, बक्सा टूटा हुआ था तथा उसमें रखे रुपये एवं आभूषण गायब थे। गृह मालिक ने घटना की सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही एसआइ राजकुमार कश्यप दलबल के साथ मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली और कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि संतोष गुप्ता की दोनों पुत्रियों की शादी इसी वर्ष होनी है। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। संतोष गुप्ता पुत्रियों के लिए आभूषण खरीदे थे तथा बक्से में सात लाख 50 हजार रुपये रखे थे जिसे चोरों ने चुरा लिया। इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।