बड़हरिया: पत्रकार के घर हुई चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद नहीं हुआ उद्भेदन

0
chori

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में 29 अगस्त की रात में एक निजी चैनल के पत्रकार मो फारुक के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. विदित हो कि गहना,बर्तन, नगद सहित डेढ़ लाख रुपये की चोरी मामले में पुलिस ने तो एक सितंबर को थाना कांड संख्या-388/22 के तहत चोरी का मामला तो दर्ज कर लिया. लेकिन प्राथमिकी दर्ज करने के 72 घंटे बाद भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं हो सका है. बताया जाता है कि पहाड़पुर निवासी व पत्रकार मो फारुक के घर 29 अगस्त को करीब एक बजे रात्रि में चोर उनके घर की छत पर चढ़कर व आंगन में उतर गए थे. चोरों ने 40 नगद रुपये नगद, बर्तन, कपड़ा व 90 हजार रुपये के गहने यानी कुल मिलाकर डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तीन दिनो बाद थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई. प्राथमिकी दर्ज करने के तीन दिनों बाद भी मामले का उद्भेदन नहीं हो सका है.अभी कोई पुलिस अधिकारी वेरिफिकेशन में नहीं आ सका है. गृह स्वामी सह पत्रकार मो फारूक ने बताया कि यदि पुलिस इस मामले में कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं करती है तो वे एसपी व डीआइजी की शरण में जा सकते हैं.लोगों का कहना है कि पत्रकार के घर हुई चोरी को पुलिस रुचि नहीं ले रही है तो आम आदमी का क्या होगा? इस संबंध में पुलिस का कहना है कि छापेमारी की जा रही है,बहुत जल्द ही पुलिस किसी न किसी नतीजे पर पहुंचेगी.