- मैट्रिक की पढ़ाई के साथ मजदूरी कर करता था किशोर
- इटवा नदी पुल में नहाने के क्रम में डूब गया था किशोर
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से सबकी आंखें नम हो जा रही थीं। मृतक थाना क्षेत्र के भलुआ निवासी वैद्यनाथ साह का पुत्र रविंद्र कुमार साह (17 वर्ष) था। परिजनों ने बताया कि बुधवार को गोपालगंज जिले के थावे थाना के इटवां बाबा के पास पूजा करने अपने माता-पिता के साथ गया हुआ था। इटवां नदी घाट पुल के पास बुधवार को 5 बजे सुबह में नहाने के दौरान पानी मे डूब गया। परिजनों ने इसकी सूचना थावे थाना सहित एनडीआरएफ टीम को दी। काफी खोजबीन करने बाद शव नहीं मिला। इतना ही नहीं परिजन बदरजीमी पुल के पास से नाव से खुद शव को रात भर खोजते रहे। वहीं गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे बड़हरिया थाना के गौसीहाता गांव के समीप चेमनी के पास दाहा नदी के घुमाव के पास झाड़ी में फंसा युवक का शव मिला। जिसकी सूचना पाकर थावे थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। उसके पिता वैद्यनाथ साह ने बताया कि वह काफी तेज और होनहार था। गरीब परिवार होने के कारण वह मजदूरी कर इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए जीएम हाई स्कूल में फार्म भरा था।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
किशोर की मौत के बाद मां रामावती देवी, पिता वैद्यनाथ साह, बहन सोनी कुमारी, पिंकी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर मृतक के परिजनों को राजेश सिंह, अभिषेक सिंह, अमरनाथ तिवारी, पप्पू मांझी सहित तमाम ग्रामीणों ने ढांढस बंधाया। वही राजेश सिंह ने बताया कि काफी गरीब परिवार है। आपदा विभाग से उचित मुआवजा की मांग की। जिससे गरीब परिवार का भरण पोषण हो सके।