बड़हरिया: उचक्कों ने थैले में ब्लेड मार उड़ाए 50 हजार रुपये

0
bike

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया मुख्यालय स्थित जामो चौक पर उचक्कों ने शुक्रवार को एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये उड़ा लिए। इस घटना के बाद बाजार अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। इस मामले में पीड़ित सदरपुर मौजे निवासी अवधेश मिश्र ने थाने को सूचना दी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सदरपुर मौजे निवासी अवधेश मिश्र शुक्रवार को मुख्यालय में अस्पताल मोड़ स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया से 50 हजार रुपये की निकासी किए तथा रुपये को गमछे में लपेटकर थैले में रख साइकिल के हैंड में लटका फल खरीदने के लिए जामो चौक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने साइकिल को फुल दुकान के सामने खड़ी कर फल खरीदने लगे। इस दौरान अज्ञात दो-तीन उचक्के साइकिल के पास खड़े हो गए। जब अवधेश मिश्र फल दुकानदार को पैसे देने के लिए जैसे ही आगे बढ़े तभी उचक्कों ने साइकिल पर टंगे थैले में ब्लेड मारकर रुपये लेकर फरार हो गए। जब अवधेश मिश्र को पता चला कि उचक्कों द्वारा थैले में ब्लेड मारकर रुपये निकाल लिया गया है वे शोर मचाने लगे। उनके शोर मचाने पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। बताया जाता है कि बैंक से ही पीड़ित का पीछा लगे हुए थे। पीड़ित ने बताया कि थैले में पासबुक, चेकबुक एवं अन्य कागजात थे जिसे उचक्के लेते गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों के कहने पर पीड़ित द्वारा बैंक पहुंचकर खाते को सीज करा दिया गया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन बड़हरिया बाजार में लोगों से रुपये की चोरी, छिनतई, पाकेटमारी होती रहती है , इस पर पुलिस प्रशासन ध्यान नहीं देता। 10 दिन के अंदर बाजार में रुपये चोरी की तीसरी घटना है। इसके पूर्व उचक्कों द्वारा एक 19 अप्रैल को एक महिला से 20 हजार रुपये की चोरी कर ली गई थी। वहीं 10 दिन पूर्व एक महिला से छह हजार रुपये की चोरी कर ली गई थी जब ये महिलाएं बैंक से राशि निकाल घर लौट रही थी। ग्रामीणों का कहना कि उचक्के में बैंक से ही ग्राहकों को रेकी करते हैं और बैंक के बाहर घटना को अंजाम देते हैं। इस पर नियंत्रण पाने में बैंक प्रबंधन भी उदासीन है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उचक्कों के प्रति बैंक कर्मी व पुलिस सक्रिय रहते तो ऐसी घटना नहीं घटती। वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिसिया कार्रवाई होती है।