बड़हरिया: सभी हेडमास्टरों को दी गयी यू-डाइस भरने की ट्रेनिंग

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड संसाधन केंद्र बड़हरिया के सभागार में सभी सरकारी स्कूलों के प्रधान शिक्षकों को यू-डाइस (यूनिफाइट डिस्ट्रिक्ट इन्फॉरमेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन) की ट्रेंनिंग दी गयी. वरीय साधनसेवी मनोज कुमार सिंह व शर्मानंद प्रसाद की उपस्थिति में यह प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया. वरीय बीआरपी मनोज कुमार सिंह ने यू-डायस भरने की ट्रेनिंग के तहत शिक्षकों का पूर्ण डाटा भरने की ट्रेनिंग दी गयी. इसमें शिक्षकों की नियुक्ति तिथि, शिक्षकों की कोटि, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, शिक्षण के विषय आदि की जानकारी प्रपत्र में भरना है. जबकि छात्रों के बारे में जानकारी के तहत साथ ही विद्यालय भवन की स्थिति का डाटा भरने का निर्देश दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके तहत स्कूल के कितने भवन हैं व भवनों के हालत कैसे हैं? कितने कमरे हैं व उपस्करों की हालत कैसी है? स्कूल के शौचालय, पेयजल, किचेन शेड, चहारदीवारी सहित अन्य डाटा भरने का प्रशिक्षण दिया गया. वहीं दीक्षा एप से माइक्रो इंप्रूवमेंट की समीक्षा की गयी. साथ ही, नव नियोजित शिक्षकों के मानदेय भुगतान की प्रगति की समीक्षा की गयी. मध्याह्न भोजन योजना से संबधित प्रपत्रों को भरने का प्रशिक्षण दिया गया. बताया गया कि यू-डाइस के आवेदन भरने में किन-किन बातों का ध्यान रखना है. इस मौके पर प्रशिक्षक गुफरान अहमद हसन हादी, गोविंद रजक, अचिंत प्रकाश रंजन, विजयलाल प्रसाद, पंकज शर्मा आदि ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर प्रधानाध्यापक प्रभात सिंह, प्रवीण कुमार, प्रदीप शर्मा, सत्येंद्र पांडे, संगीता कुमारी, रीता कुमारी, ओमप्रकाश सिंह, संगीता कुमारी, नीलिमा नीलम, विजय राम, मो. इमामुद्दीन, वीरेश सिंह, शीला राय, शम्सा खातून, शर्मीला कुमारी, रेणु कुमारी सहित प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यपक मौजूद थे.