बड़हरिया: स्वास्थ्य मेला में सैकड़ों मरीजों का इलाज

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के रामपुर पंचायत के पलटूहाता बाजार में रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया के सौजन्य से रविवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रखंड उप प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र साह और चिकित्सा प्रभारी डा. प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। स्वास्थ्य मेला में विभिन्न रोग विशेषज्ञों द्वारा सैकड़ों मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा एवं उचित परामर्श दिए गए। शिविर में काफी संख्या में लोग लाभांवित हुए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उप प्रमुख ने कहा कि पंचायत के गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा दिए गए हैं। चिकित्सा प्रभारी डा. प्रभात कुमार ने कहा कि पंचायत में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग जो अपना समय से पैसे के अभाव में अपनी बीमारी का इलाज नहीं करा पाते हैं उनके लिए यह शिविर का आयोजन किया गया है। इस मौके पर ब्लड, यूरिन, बीपी, शुगर आदि की भी जांच की गई। इस मौके पर डा. अनूप कुमार, मुखिया राजीव कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक महताब अनवर, अकाउंटेंट सुभाष चंद्र महतो, वार्ड सदस्य चंद्रमा यादव, दारोगा साह आदि उपस्थित थे।