- मुहर्रम के सातवीं के मंटी के लिए कोरोना के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर कार्यक्रम किया गया
- सादगी के साथ आयोजित किया गया मंटी कार्यक्रम
- सादगी के साथ मनाने का गाइडलाइन जारी किया गया
- 02 से तीन लोग मंटी कार्यक्रम में हुए शामिल
परवेज अख्तर/सिवान: मुहर्रम पर्व के सातवीं का मंटी कार्यक्रम बिल्कुल सादगी के रूप में आयोजित किया गया। मुहर्रम के सातवीं के मंटी के लिए कोरोना के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर कार्यक्रम किया गया। जिस कार्यक्रम के तहत इमामबाड़ा को बेहतर तरीके से सजाया और संवारा गया था। इमामबाड़ा पर मिठाई सहित तीनचौरी का नियाज फतेहा किया गया। तेतहली बाजार स्थित इमामबाड़ा को नेसार मिस्त्री, फैशल अली, सीजू अली, सैयद अली, हारून अली सहित अन्य अकीदतमंदों ने मंटी की शाम में इमामबाड़ा को काफी सादगी के साथ सजाया। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश के तहत सातवीं के रात मंटी के कार्यक्रम में दो तीन लोगों ने ही भाग लिया।
इस तरह बड़हरिया, माधोपुर, लकड़ी दरगाह, करबला, लौवान, महबूब छपरा, कुड़ियापुर, हरपुर, तेतहली, हबीबपुर, पहाड़पुर, पट्टी भलुआ, सहित प्रखंड़ के तमाम गावों में बिल्कुल सादगी के साथ मुहर्रम की सातवीं की रात मंटी का कार्यक्रम किया गया। प्रशासन काफी सजग दिखा। बीडीओ प्रणव कुमार गिरि व थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर गश्त करते नजर आए। प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए मुहर्रम के जुलूस पर प्रतिबंध लगाते हुए घरों में सादगी के साथ मनाने का गाइडलाइन जारी किया है।