परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में बुधवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा नव चयनित मनरेगा मेटों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने की। इस मौके पर बीडीओ ने सभी पंचायतों के मनरेगा के तहत विकास कार्य को बेहतर तरीके से संपादित करने के लिए जागरूक किया तथा कार्य करने के तरीके बताया।
विज्ञापन
उन्होंने मेटों के कार्यों और दायित्वों का बेहतर जानकारी दी गई। बीडीओ ने कहा कि पूरे प्रखंड में 168 मेटों का चयन किया गया है। इसमें हर पंचायत से 10 मेट का काम कराने का प्रावधान है। इस मौके पर प्रशिक्षक अरुण कुमार, जेई विनोद कुमार, जेई सुरेंद्र महतो, पंचायत तकनीकी सहायक सुधीर कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।