परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी-थावे रोड स्थित नूराहाता गांव के बांग्ला फील्ड समीप बुधवार की रात नीलगाय को बचाने के क्रम में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार तीन युवकों में दो की मौत मौके पर हो गई, जबकि एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। तीनों युवक बर्थ डे पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। मृतक की पहचान लकड़ी दरगाह निवासी विक्रमा चौधरी के पुत्र राजू पासी तथा रमाशंकर साह के पुत्र पप्पू उर्फ टप्पू साह के रूप में हुई जबकि घायल की पहचान गांव के ही रामकमल साह के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमाटर्म बाद शव स्वजनों को सौंप दिया। घटना के बाद गुरुवार की सुबह मृत दोनों युवकों का दाह संस्कार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कार गांव के ही जालंधर साह की है।
बताया जाता है कि राजू पासी, पप्पू उर्फ टप्पू साह तथा मुकेश कुमार बुधवार की रात करीब नौ बजे गांव के ही एक व्यक्ति की कार से कहीं बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान नूराहाता स्थित बांग्ला फील्ड के समीप एक नीलगाय उनकी कार के सामने आ गई। नीलगाय को बचाने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई। इस दौरान कार में सवार राजू पासी, पप्पू उर्फ टप्पू साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को सूचित कर कार को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकालाने में जुट गए। कुछ देर में कार सवार युवकों के स्वजन घटनास्थल पर पहुंच गए तथा ग्रामीणों के सहयोग से कार का शीशा तोड़कर सभी को कार से बाहर निकाला तथा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया।