परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह के गहड़ा मोड़ के युवकों व दूसरे मुहल्ले के युवकों के बीच सोमवार की देर शाम को पुराने विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. इस मारपीट की घटना में लकड़ी दरगाह के नथुनी साह के पुत्र व सत्येंद्र कुमार(25) व राकेश साह के पुत्र मोहित कुमार(15) घायल हो गये. हालांकि दूसरे पक्ष के भी दो युवकों के घायल होने की बात बतायी जाती है. मारपीट में घायल सत्येंद्र कुमार व मोहित कुमार का इलाज पीएचसी, बड़हरिया में कराया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पांच जून को लकड़ी दरगाह के लखन साह की लड़की की बरात आयी थी. जयमाला के दौरान बदसलूकी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था. बाद में यह विवाद झगड़ा में तब्दील हो गया.कुछ सामाजिक लोगों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया.
लेकिन उसी झगड़ा को लेकर सोमवार की देर शाम को सब्जी खरीदने गए नथुनी साह के पुत्र सतेंद्र कुमार (25) व राकेश साह के पुत्र मोहित कुमार(18) को घेरकर दूसरे मुहल्ले कू करीब 10-12 लड़कों ने मारपीट की घटना का अंजाम दे दिया.इस घटना को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंच कर मामले को शांत कराने में मदद की . इधर घटना की सूचना मिलते ही एएसआइ राजकुमार कश्यप, एएसआइ शैलेंद्र कुमार राय एएसआई फारूक अंसारी आदि ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं सहयोग मामले को शांत करा दिया. सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद मामला शांत हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है, जो इस मामले में संलिप्त होंगे,उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.