बड़हरिया: प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों से शौचालय साफ कराने का वीडियो वायरल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जहां एक ओर सरकार बच्चों को भविष्य संवारने में जुटी है वहीं दूसरी ओर शिक्षकों द्वारा छात्रों से शौचालय साफ कराए जाने का वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ऐसा ही मामला प्रखंड के कोइरीगांवा स्थित राजकीय उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा छात्र से मोटर पाइप के सहारे शौचालय साफ कराने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने से जहां अभिभावकों में रोष है, वहीं शिक्षा विभाग सकते में आ गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वीडियो में स्पष्ट मोटर पाइप के सहारे बच्चों द्वारा शौचालय साफ करते देखा जा रहा है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि विद्यालय में बच्चों से शौचालय साफ कराना गलत है। इसकी जांच कर संबंधित प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।

संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बच्चे शौचालय में पेड़ से गिरे पत्ते को अपनी स्वेच्छा व सुरक्षा से साफ कर रहे थे। मैंने उनसे कुछ नहीं कहा था। इस दौरान किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया है।