- जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंपा
- रेकी कर रहे तीन चोर भागने में हुए कामयाब
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहियां पश्चिम टोला गांव में सोमवार की देर रात ग्रामीणों ने एक चोर को दौड़ा कर पकड़ लिया। जिसकी जमकर धुनाई करते हुए एक मकान के खम्भा में बांध दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचकर चोर को अपने कब्जे में ले लिया। चोर बड़हरिया पुरानी बाजार निवासी शौकत अली का पुत्र सद्दाम उर्फ नसरुद्दीन उर्फ मोटू है। चोर के पकड़े जाने के बाद इसके साथ चोरी की घटना की सड़क पर रेकी कर रहे तीन अन्य चोर भागने में सफल हो गए। इधर पुलिस चोर की निशानदेही के आधार पर तीन अन्य चोरों को पकड़ने में लगी हुई है। जिसमें दो बड़हरिया पुरानी बाजार के और एक चैन छपरा का चोर शामिल हैं।
घटना के बारे में बताया जाता है थाना क्षेत्र के सुरहियां निवासी वकील अंसारी के परिजन भोजन करने के बाद सोए हुए थे। तभी रात के दो बजे छत की सीढ़ी से आंगन में उतर कर एक घर में घुस कर एक मोबाइल, 5 हजार रुपया सहित एक सोने की चेन की चोरी कर रहा था तभी थोड़ी सी आवाज मिलने पर घर वाले जग गए। घर वालों को देखकर चोर भाग कर सुरहियां चंवर के पानी में घुस गया। लेकिन ग्रामीणों ने रात में ही पीछा करते हुए पुरानी बाजार में दौड़ा कर पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी और चोर को मकान के खम्भे में बांध दिया। इधर पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी की अनेकों घटनाओं का खुलासा हुआ हैं।