परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के बहुआरा शर्मा भवन के मैदान में विश्वकर्मा महायज्ञ 25 अप्रैल से शुरू होगा। इसकी तैयारी जोरों पर है। यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा एवं सचिव जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि महायज्ञ को ले 25 अप्रैल को हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही सात दिवसीय विश्वकर्मा महायज्ञ शुरू होगा। महायज्ञ की पूर्णाहुति एक मई को की जाएगी।
विज्ञापन
आयोजन समिति के प्रिंस कुमार शर्मा और संजय कुमार शर्मा ने बताया कि महायज्ञ के दौरान पंडित देवकीनंदन गुरु महाराज कथा वाचन करेंगे। वहीं गायक उजाला विश्वकर्मा, अनुष्का शर्मा, धनंजय शर्मा द्वारा संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। यज्ञ स्थल ग्राउंड पर रखा गया है।देवी जागरण, भंडारा, रामलीला आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।