✍️परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना ने लकड़ी दरगाह प्रबंधन समिति को स्वीकृति प्रदान किया है। 11 सदस्यीय लकड़ी दरगाह प्रबंधन समिति के स्वीकृति मिलने से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ज्ञात हो कि 35 वर्षों से प्रबंधन समिति का गठन नहीं होने के कारण वक्फ बोर्ड की संपत्ति की क्षति हो रही थी। वहीं प्रबंधन समिति के मंजूरी प्राप्त होने से अब 11 सदस्य कमेटी इसकी देखरेख करने में सक्षम होंगी तथा लकडी दरगाह का समुचित विकास संभव होगा।
इसलिए 11 सदस्यीय प्रबंधन समिति में सेराजुल हक को अध्यक्ष, अब्दुल कादिर को सचिव, जुबेर अली को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वहीं शकील अख्तर, मिन्नत अली, रेयाज अली, इम्तियाज अहमद, रिजवान अहमद, डा. रेयाज अहमद, नेयाजुद्दीन अंसारी, अली अख्तर को सदस्य के रूप में मनोनीत किया है। प्रबंधन समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष सेराजुल हक ने कहा कि बोर्ड ने जो हमें जिम्मेवारी दी है सभी के सहयोग एवं वक्फ बोर्ड के गाइडलाइन के अनुसार लकड़ी दरगाह का विकास करने का काम करूंगा।