बड़हरिया: जल निकासी नहीं होने से सड़क पर जल जमाव, लोग परेशान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के सदरपुर पंचायत के सदरपुर-बालापुर मुख्य पथ पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस रास्ते से करबला, रानीपुर समेत कई गांवों के लोग प्रतिदिन आते जाते हैं। बताया जाता है कि सड़क किनारे नाला नहीं बनाने तथा जल की निकासी व्यवस्था नहीं होने से लोगों के घरों एवं बरसात का पानी इस पर एक से दो फीट जम जाता है। इस कारण वाहन चालक एवं पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना है। इसमें कई बार लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, रामेश्वर यादव, हरेंद्र सिंह, लालबाबू सिंह, अंचित प्रकाश रंजन, निर्झर सिंह, प्रवीन सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क से पानी का निकासी नहीं होने से सड़क पर ही जल जमाव होता है। पानी का निकासी का स्थायी समाधान नहीं होने कारण वर्षा का पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है। जल जमाव होने से सबसे अधिक महिला तथा बच्चों को होता है। इस समस्या का समाधान करने में ना जनप्रतिनिधि रुचि ले रहे हैं और ना ही प्रशासन। इससे ग्रामीणों में रोष है।