परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी खुर्द के एक मजदूर की मौत पंजाब में हो गयी. जैसे ही बुधवार को मजदूर का शव लकड़ीखुर्द गांव पहुंचा, परिजनों के रुदन-क्रंदन से पूरा वातातरण गमगीन है. बच्चों के चीखने-चिल्लाने से सबकी आंखें डबडबा गयीं. विदित हो कि थाना क्षेत्र के लकड़ी खुर्द गांव निवासी वैद्यनाथ मांझी का 22 वर्षीय पुत्र राजा मांझी की गत रविवार को पंजाब के होशियारपुर में मौत हो गयी थी. परिवार की दयनीय हालत को देखते हुए राजा मांझी अपने गांव के ही ठेकेदार उमेश मांझी के साथ पंजाब के होशियारपुर स्थित एक प्लाई फैक्ट्री में करने गया हुआ था.
बतादें कि राजा का बड़ा भाई भी वहीं मजदूरी करता है. परिजनों ने बताया कि गत रविवार को फैक्ट्री में काम करने के बाद अपनी दहाड़ी लेकर शाम को अपने गांव के दोस्त के साथ खाने-पीने चला गया. देर रात तक रूम पर नहीं पहुंचने पर उसका बड़ा भाई रवि कुमार ने उसके दोस्तों से बात की तो बताया कि वह होशियारपुर बाजार में गिरा हुआ है. राजा के गिरने के बाद उसकी जेब से पांच हजार रुपये, मोबाइल, आधार कार्ड सहित अन्य सामानों को भी निकाल लिया गया था. वहां जाने के बाद उसका बड़े भाई ने राजा को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां के चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. जैसे हो मजदूर का शव को पोस्टमार्टम के बाद लकड़ीखुर्द उसके घर एम्बुलेंस से लाया गया. शव को पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया.
.