- बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग के कोइरीगावां जीन बाबा के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर तीन लोग घायल
- हादसे में दूसरी बाइक सवार दंपती घायल
- युवक इलेक्ट्रीशियन का करता था काम
- 12 बजे सीवान की तरफ से घर आ रहा था
- 02 बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग के कोइरीगावां जीन बाबा के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव के लालबाबु सिंह का 40 वर्षीय पुत्र कुमोद कुमार सिंह था। वहीं घायल बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ उत्तर पंचायत के मुसेहरी गांव के नसरुद्दीन अली व उनकी पत्नी सलेहा खातून है जो बाइक से किसी काम को लेकर सीवान जा रहे थे। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव के लालबाबू सिंह का पुत्र कुमोद कुमार सिंह रविवार को दिन के 12 बजे सीवान की तरफ से अपने घर आ रहा था। तभी अपनी पत्नी के साथ बाइक से सीवान जा रहे थाना क्षेत्र के मुसेहरी गांव के नसरुद्दीन अली की बाइक से सीधी टक्कर हो गई। इस सीधी भिड़ंत में बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तीनों घायलों को इलाज के सदर अस्पताल सीवान भेजा। लेकिन रास्ते में ही कुमोद कुमार सिंह की मौत हो गई। वहीं घायल मुसेहरी की सलेहा खातून की हालत गंभीर बताई जाती है। मृतक विदेश से नौकरी करने के बाद घर पर रहता था। वह सीवान-छपरा रोड स्थित सुजुकी एजेंसी में इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। इधर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर एएसआई मो. सैयद हसन ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है। वहीं सदर अस्पताल में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव की देखरेख में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पसरा मातमी सन्नाटा
इधर मौत की खबर सुनते ही नवलपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों के चीत्कार से सबकी आंखें नम हो जा रही थीं। मृतक की पत्नी विनीता देवी, पिता लालबाबू सिंह सहित परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। उसे दो पुत्री सपना कुमारी 14 वर्ष, छोटी कुमारी 12 वर्ष व लड्डू कुमार 5 वर्ष है। सभी को रो-रोकर बुरा है। घटना की सूचना पर ग्रामीणों के अलावा काफी संख्या में लोग जुट गए। मृतक परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसके कंधे पर बूढ़े पिता के अलावा पत्नी व तीन मासूम बच्चों की जिम्मेवारी थी।