परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के बड़हरिया से बड़ी खबर आ रही है जहाँ किरण देवी नामक वार्ड संख्या 10 से वार्ड सदस्य ने बड़हरिया के चर्चित भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा पर सनसनीखेज आरोप लगाई है। बड़हरिया प्रखंड पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में मांग की है इस मामले की तुरंत जांच हो। मामला कुछ इस तरह का है किरण देवी नामक वार्ड संख्या 10 में सरकारी योजना के अंतर्गत पीसीसी सड़क बनाने का कार्य हुआ है।इसके लिए भाजपा के महामंत्री अनुरंजन मिश्रा बार -बार किरण देवी से 50 हजार रुपया रंगदारी मांग रहे है। और नही देने पर अंजाम भी भुगतने की बात कह रहे है। इसके साथ-साथ भाजपा नेता तरह-तरह की धमकी भी दे रहे है। और उनके द्वारा ये बात भी बोला जा रहा है कि कोई भी काम अब इस वार्ड में नही होने दूंगा। मैं भाजपा के बहुत बड़ा नेता हूँ ।और प्रदेश से लेकर केंद्र में मेरी सरकार है।सिवान में भाजपा का कमान मैं ही सम्भालता हूँ। सरकार मेरे जैसे नेताओं से ही चलता है। मैं जो चाहूंगा वही करूँगा।मेरे प्रभाव में प्रखंड व अंचल से लेकर थाने तक एवं जिलास्तर तक के पदाधिकारी सब मेरे है। मेरे भय व डर से प्रखंड व अंचल स्तर से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारी कांप उठते हैं। इस मामलों में किरण देवी अपनी लिखित आवेदन बड़हरिया प्रखंड पदाधिकारी को सौंप गुहार लगाई है। उसने दूसरी तरफ अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि मैं एक गरीब वार्ड सदस्य हूँ।और भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा के डर व भय से मेरे अलावा मेरा पूरा परिवार भयभीत व खौफजदा है।आवेदिका ने जान से खतरा की आशंका जाहिर की है।उसने अपने साथ किसी भी समय अप्रिय घटना की बात भी कही।वहीं उपरोक्त आरोपों को भाजपा नेता ने बेबुनियाद बताया है।उन्होंने ने कहा कि यह षड्यंत्र व साजिस है।
बड़हरिया के भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा पर वार्ड सदस्य ने लगाई 50 हजार रंगदारी मांगने आरोप, न्याय के लिये दी आवेदन
विज्ञापन