बड़हरिया: कोविड-19 टीकाकरण का हुआ शुभारंभ, सेविका अनीमा कुमारी को दिलाया पहला टीका

0

परवेज़ अख्तर/सिवान: कोविड-19 संक्रमण से निजात दिलाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,बड़हरिया में कोविड-19 के टीकाकरण का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी प्रसाद, यूनिसेफ के युनूस अंसारी, केयर इंडिया के बीएम मिथिलेश पांडेय,प्रबंधक एसरारुल हक डीजू आदि ने फीता काटकर शुभारंभ किया .इस मौके पर डॉ जेपी प्रसाद ने बताया कि ये भारत में निर्मित बिल्कुल सुरक्षित वैक्सीन है. उन्होंने बताया कि आज सबसे पहले आंगनबाड़ी की 100 सेविका व महिला पर्यवेक्षिकाओं का टीकाकरण चल रहा है. वहीं कोविड -19 नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनुप कुमार ने बताया कि यह वैक्सीन भारतीयों के लिए वरदान है .वैक्सीनेशन से कोविड-19 के संक्रमण से देशवासियों को निजात मिलेगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं अस्पताल प्रबंधक एसरारुल हक ने बताया कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में यह वैक्सीन संजीवनी है. हमें दिग्भ्रमित नहीं होना है व मिलकर देश से कोरोना हो हराना है. इस मौके पर पहला टीका आंगनबाड़ी की सेविका अमीना कुमारी को लगाया गया. संवाद सम्प्रेषण तक 35 आंगनबाड़ी कर्मियों का टीकाकरण हो चुका था.लेखापाल सुभाषचंद्र महतो ने बताया कि इस कोविडशील्ड का दूसरा डोज 28 दिनों बाद दिया जायेेगा.इस मौके पर सीडीपीओ केशव कुमार सुमन, डॉ वसी अहमद, डॉ शर्फुद्दीन अहमद,डॉ अनिल सिंह,डॉ इरशाद अहमद ,एकाउंटेंट सुभाषचंद्र  महतो, डाटा ऑपरेटर दिलीप कुमार, अजित पांडेय,फार्मासिस्ट दिलीप यादव, फैयाज आलम,ड्रेसर जावेद अहमद, लैब टेक्नीशियन प्रभात उपाध्याय, बीएचडब्ल्यू स्मृतिरंजन, रजनीश रंजन,अर्जुन कुमार, सलित अहमद, अरशद अली आदि मौजूद थे.वहीं जीएनएम मनीषा कुमारी, विनीता कुमारी, एएनएम सलोनी कुमारी, चंचला कुमारी आदि ने टीकाकरण किया.