बड़हरिया: सरस्वती पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक में डीजे नहीं बजाने का निर्णय

0

परवेज़ अख्तर/सिवान: सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर बड़हरिया थाना परिसर में सीओ गौरव प्रकाश व एसआइ अमित वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी.बैठक मेंं  निर्णय लिया गया कि 16 फरवरी को पूजा अर्चना की जायेगी.जबकि मूर्ति विसर्जन हरहाल में 17 फरवरी को किया जायेगा. वहीं आर्केस्ट्रा,डीजे व अश्लील गानों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा.सीओ गौरव प्रकाश ने कहा कि कोविड-19 के पालन के तहत पूजा शारीरक दूरी बनाना व मास्क लगाना अनिवार्य है.उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान शांति व सौहार्द बनाये रखने की हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है,जिसका सबको ख्याल रखना होगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं एसआइ अमित वर्मा ने कहा कि यदि किसी पूजा समिति में डीजे बजता है तो डीजे जब्त कर लिया जायेेगा व समिति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जायेेगा.सभी को मिलजुलकर पूजा को सम्पन्न करनी है. प्रधानाध्यपकों व गणमान्य लोगों की इस बैठक में प्रमुख पति प्रदीप सिंह,कांग्रेस नेता बच्चा सिंह,पूर्व मुखिया मिर्जा अली अख्तर, इम्तेयाज खान, शमीम अहमद खान, रिंकू तिवारी,प्रो तारिक शूजा,पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, हरजीत मांझी, वीरेंद्र प्रसाद, मुन्ना खान,रामनाथ प्रसाद, इकरामुल हक, प्रधानाध्यपक मो इमामुद्दीन, मौलाना निजामुद्दीन, प्रेमप्रकाश सोनी सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे.