परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के बड़हरिया प्रखंंड के पिपराहीं गांव के नवनिर्मित शिवमंदिर के प्रांगण में शिवलिंग की स्थापना को लेकर बुधवार को बनारस के आचार्य पं ऋतु रंजन पांडेय उर्फ छोटू बाबा व आचार्य पं घनश्याम दुबे के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच धर्म ध्वजारोहण किया गया. विदित हो कि पिपराहीं के नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर 16 मई से 24 मई तक रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जायेेगा.
रुद्र महायज्ञ के तत्वावधान में श्रद्धालुओं व ग्रामीणों के हर-हर महादेव, जय शिव, जय श्रीराम के नारों के बीच ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर मुख्य यज्ञमान भगवान लाल साह व उनकी पत्नी अनुरधा देवी के साथ ही श्रद्धालु परशुराम साह,कपिलदेव सिंह,उपेंद्र कुमार,रंजन सिंह, सचिन कुमार, श्रीलाल सिंह,रामावतार प्रसाद उपेंद्र साह,राकेश प्रसाद, सिप्पू साह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. रुद्र महायज्ञ आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि इस अवसर पर प्रवचन व रामलीला का आयोजन किया जायेेगा.उन्होंने बताया कि 16 मई को महायज्ञ के तत्वावधान में कलश यात्रा निकाली जायेगी.