बड़हरिया: शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली भव्य कलश यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड की कैलगढ़ दक्षिणी पंचायत के रोहड़ा कला के प्राचीन काली मंदिर परिसर में नवनिर्मित शिवमंदिर व अन्य मंदिर में शिवशक्ति प्राण प्रतिष्ठा के तत्वावधान में श्रीमद. भागवत पुराण महायज्ञ को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. विदित हो कि श्रीमद्भागवत पुराण महायज्ञ का आयोजन 29 फ़रवरी से आठ मार्च तक किया गया. इस महायज्ञ का शुभारंभ 2201 कन्याओं,युवतियों, महिलाओं-पुरुषों के कलश यात्रा के साथ किया गया. यज्ञस्थल से 2201 कन्याओं,स्त्री पुरुषों के साथ करीब पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के कलशयात्रा बदरजीमी स्थित बाणगंगा (दाहा नदी) के तट पर पहुंची. जहां यज्ञाचार्य श्रीश्री 108 महामंडलेश्वर अखिलेश्वर दास महाराज व सुप्रसिद्ध कथावाचक श्रीदास जी महाराज की उपस्थिति में आचार्य पं ज्ञानेंद्र तिवारी व आचार्य पं मनोज शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभराव किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर मुख्य यज्ञमान रमेश प्रसाद, जीतेंद्र प्रसाद, रामसगर प्रसाद, मुन्ना प्रसाद व अनिल प्रसाद सपत्नीक उपस्थित थे. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह, जिला पार्षद योगेंद्र साह,पूर्व जिला पार्षद संजय राम, शंभू प्रसाद, कृष्णा सिंह,सुभाष सिंह, राजेश्वर सिंह,राजेंद्र साह,मदन प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद के साथ ही मुनू कुमार,गुड्डू कुमार, विश्वजीत, रविरंजन, नीतेश, दीपक, प्रदीप सहित अन्य श्रद्धालु सक्रिय भूमिका में नजर आये. जिला पार्षद योगेंद्र साह ने बताया कि इस महायज्ञ में मीना बाजार, झूला, खेल- तमाशे का इंतजाम किया गया है. प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से दो बजे तक व संध्या छह से नौ बजे तक भागवत कथा का कार्यक्रम हो रहा है.नौ बजे रात्रि के पश्चात अयोध्या से आये हुए कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है.