परवेज़ अख्तर/सीवान:
जिले के बडहरिया थाना क्षेत्र के गौसीहाता गांव मेंं संपत्ति हड़पने के लिए नशीला पदार्थ खिलाकर मां व मासूम बेटे का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश मेंं आया है.पीड़ित परिजन ने एसपी, सीवान से लेकर मुख्यमंत्री, प्रधान गृह सचिव, राज्य मानवाधिकार पटना, डीजीपी, डीआइजी, आइजी, क्राइम ब्रांच तक को लिखित आवेदन दिया है व न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. विदित हो कि गौसीहाता निवासी स्व सत्यनारायण भगत के पुत्र विनय कुमार भगत उर्फ गोरख भगत की शादी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल के बिंदा प्रसाद की पुत्री सीमा देवी के संग थावे मंदिर में छह अप्रैल, 2013 को हिन्दू रीति रिवाज़ के अनुसार हुई थी.
उन्होंंने बताया कि मेरा साला राकेश कुमार भगत ट्रक ड्राइवर है.मेेरे साले का दोस्त व मुफ्फसिल थाना क्षेेेत्र के बलेथा मठियां के दीनानथ गिरी का पुुत्र अनिल गिरी मेरे घर पर पूर्व मेंं आया-जाया करता था.उन्होंने कहा है कि नौ नवंबर,2020 को अनिल गिरी आकर ठहरा व 10 दिसंबर,2020 को अनिल गिरी ने मेरी पत्नी को कुछ खिलापिला कर मेरी पत्नी व मेरे पुत्र के साथ कुल गहने कीमत करीब पांच लाख रुपये, नगद बीस हजार व कीमती सामान लेकर फरार हो गया. खोजबीन करने पर ग्रामीणों से पता चला कि अनिल कुमार गिरी टेम्पो से मेरी पत्नी व पुत्र को लेकर चला गया. 14 नवंबर,20 को फोन से अनिल गिरी ने धमकी दी कि केस करोगे तो जान से मार दिए जाओगे.तबसे पीड़ित विनय भगत न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है.