बड़हरिया: डीएम के आदेश के आलोक में एसडीओ ने दिया अतिक्रमण मुक्ति का आदेश

0

परवेज अख्तर/सिवान:
बड़हरिया भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र के आवेदन के आलोक मेंं डीएम अमित पांडेय के आदेश के आलोक में एसडीओ, सदर रामवावू बैठा ने बड़हरिया अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का आदेश दिया. विदित हो कि भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्र ने जिलाधिकारी अमित पांडेय को आवेदन देकर बड़हरिया के जनहित की समस्या को अवगत कराया था, आवेदन के माध्यम से भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र ने आग्रह किया है कि बड़हरिया में जाम की गंभीर समस्या है.उसकी मुख्य वजह अतिक्रमण है.उन्होंने आवेदन में कहा है कि मार्केट मालिक अपनी जमीन पकड़कर दुकान बना दिये हैंं व सरकारी जमीन पर दुकानदार छजनी गिरा दिये हैंं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसे हटाने के लिए पैमाइश की आवश्यकता है. दूसरा गरीब ठेला वाला सरकार जमीन पर ठेला लगाकर भुंंजा, फल, पकौड़ी ,मिठाई,अंडा आदि बेचता है,जिससे मार्केट मालिक 200से 250 रूपये प्रतिदिन वसूलते हैं.यह गरीबों का शोषण है. तीसरा मुद्दा बड़हरिया थाना से सटे दोनों तरफ बालू के ट्रक लगता है,जिससे अवैध उगाही सामने वाले मार्केट मालिक या जमीन मालिक करते हैं.जबकि जमीन पथ निर्माण विभाग की है.नतीजतन ट्रक खड़ा होने से सुबह में दोनों तरफ जाम लग जाता है व आवागमन परेशानी होती है. इन मुद्दों पर जिलाधिकारी ने एसडीओ को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया है, जिसको लेकर एसडीओ ने पत्रांक -369/सी दिनांक-आठ फरवरी,2021 के आलोक में बड़हरिया सीओ व थानाध्यक्ष को तीन दिनों के अंंदर जांच कर नियामानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया है.