परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नौ साल बेमिसाल होने पर मंगलवार को पुरैना स्थित अजीत सिंह महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद का लाइव प्रसारण सदर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गौतम की देखरेख में देखा गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन का अवगत कराया जा रहा है से संबंधित पत्रक लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 30 जून तक चलेगा। उन्होंने मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत लोगों को आने वाले दिनों में सजग रहने की सलाह दी।
भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने कहा कि नौ साल में प्रधानमंत्री की अगुवाई में देश बहुत शिखर पर गया है। प्रधानमंत्री ने गरीबों को अनाज, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन धन योजना पेंशन योजना, कोविद काल में लोगों को सुरक्षा दिलवाना, वैक्सीन उपलब्ध कराना, गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण कार्य प्रधानमंत्री द्वारा किया गयाहै। इसलिए विषम परिस्थिति में नेक कार्य करने वाले अपने प्रधानमंत्री को हमेशा याद रखना चाहिए। इस मौके पर बडहरिया विधानसभा प्रभारी नंद प्रसाद चौहान, मंडल महामंत्री मनोज कुशवाहा, विजेंद्र सिंह, आइटीसेल प्रभारी विवेक मिश्रा, शिक्षक जयप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे।