परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में चल रहे गांधी मजहरूल हक फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन मऊ इलेवन बनाम नेपाल इलेवन के बीच मैच खेला गया। इस दौरान नेपाल की टीम ने मऊ की टीम को 5-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश् किया। शुरुआती दौर में एक गोल करके नेपाल की टीम ने बढ़त बना ली और फिर एक-एक करके पांच गोल करने के बाद नेपाल की टीम ने बढ़त बनाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री इंद्रदेव प्रसाद, पूर्व मुखिया मिर्जा अली अख्तर, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया इमाम इंतजार, एहतेशामुल हक सिद्दीकी, मुखिया शबील अहमद ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर कैसर इमाम,लकी अली,राजद नेता रहीमुद्दीन खान महताब खान सहित कई लोग उपस्थित थे।
विज्ञापन