बड़हरिया: जाम से लोग रहे हलकान, रेंगते रहे वाहन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में रविवार को जाम लगने से लोग हलकान रहे। जाम से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं जाम में वाहन रेंगते रहे। इस दौरान बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जाम लगा रहा। वहीं हटाने के प्रति प्रशासन बेखबर था। कहीं पुलिस की तैनाती नहीं दिखी जो लोगों को जाम से निजात दिला सके। बताया जाता है कि रविवार को अवकाश रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बड़हरिया बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंचे हुए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान जाम लगने से वे सभी हलकान रहे। ज्ञात हो कि बड़हरिया बाजार में जाम का कारण दुकानदार व वाहन संचालकों द्वारा अतिक्रमण करना है। जहां छोटे-छोटे दुकानदार सड़क पर ही ठेला, खोमचा लगा अपनी दुकानें चलाने लगते हैं, वहीं वाहन संचालक भी सड़क पर वाहन खड़ी कर यात्रियों को वाहन में बैठाने व उतारने का कार्य करना शुरू कर देते हैं। वहीं दूसरी ओर बाइक या कार चालक भी यत्र-तत्र वाहन खड़ी कर अपने काम में व्यस्त हो जाते हैं। इस कारण बाजार में आए दिन जाम लगना स्वाभाविक है। वहीं लोगों को जाम से निजात दिलाने में प्रशासन उदासीन है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है।