बड़हरिया थाने में कार्यरत वर्दी वाले साहब के किरदार और व्यवहार से मचा हाहाकार

0
police

परवेज अख्तर/सिवान :- कोरोना वैश्विक महामारी के बीच जहां पुलिस रात दिन कड़ी ड्यूटी बजाते हुए जनमानस की सेवा कर रही है। संवेदनशील हालातों में सब कुछ बर्दाश्त करते हुए खतरनाक वायरस से लगातार लड़ रही है ताकि इलाके में रहने वाले लोग किसी भी प्रकार से संकट का हिस्सा ना बने तो वही इन्हीं वर्दी धारियों में शामिल एक वर्दी वाले साहब ड्यूटी के दौरान अपने खास किरदार और व्यवहार को लेकर खूब चर्चित हो रहे हैं

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आलम यह है कि इनकी चर्चा बेदर्द साहब के तौर पर हो रही है आप सोच रहे होंगे कि साहब की चर्चा और वह भी बेदर्द तर्ज पर, तो इसकी वजह बताते हुए स्पष्ट करना है कि कभी ना कभी कहीं ना कहीं आप सभी का सामना किसी न किसी वर्दी वाले साहब से जरूर हुआ होगा अधिकांश पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को वर्दी के साथ-साथ नैतिकता का ख्याल भी होता है परंतु फिलहाल जिस साहब की चर्चा हो रही है

उनका सिस्टम सभी से बिल्कुल अलग और सख्त है इनके किरदारों की महत्वता ऐसी है कि यदि आप गलती से भी इनके पाले पड़े तो साहब स्वयं गलतियों की सजा देते देते गलतियों की चादर में लिपट जाते हैं उपरोक्त साहब को वर्दी धारण करने के बाद सामने खड़ा शख्स केवल, चोर, बदमाश, लफंगा, उचक्का, पेशेवर लापरवाह, असामाजिक तत्व ही दिखाई पड़ता है लिहाजा कई बार सज्जन, बुद्धिजीवी, प्रतिष्ठित, जिम्मेदार लोगों को इनके चक्कर में पड़ प्रतिष्ठा गंवानी पड़ी है l

हालाकी बड़हरिया थाने की कमान संभाले बैठे थानाध्यक्ष मनोज कुमार भी चर्चित साहब के व्यवहार और किरदार से भलीभांति अवगत है यदि समय रहते चर्चित साहब को ड्यूटी के दौरान मानवता और नैतिकता का ख्याल रखते हुए काम करने की सलाह नहीं दी गई। तो इनकी कार्यप्रणाली इस महामारी के दौर में वर्दी की छवि धूमिल करने से नहीं चुकेगी।