परवेज़ अख्तर/सिवान: 15 फरवरी को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर पैक्स अध्यक्ष पद के 13 प्रत्याशी अपने चुनाव चिह्नों के साथ जनसंपर्क में जुट गए हैं. पैक्स अध्यक्ष पद के 13 उम्मीदवारों के मैदान में उतर कर जनसंपर्क करने से सुंदरपुर, रसूलपुर, भोपतपुर, दीनदयालपुर, व माधोपुर में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. बता दें कि दीनदयालपुर पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सर्वाधिक चार प्रत्याशी मैदान में है.वहीं सुंदरपुर पैक्स अध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशी चुनावी दंगल में डटे हैं.जबकि माधोपुर, भोपतपुर व रसूलपुर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो-दो उम्मीदवार हैं जिनके बीच सीधा मुकाबला है. आधी आबादी की लाज रसूलपुर पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शैरुल निशा ने रखा है.
पैक्स अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वालों में पूर्व पैक्स अध्यक्ष व पूर्व मुखिया शामिल हैं. अलबत्ता चौकीहसन पैक्स अध्यक्ष पद व कार्यकारिणी का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है. बहरहाल,पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 13 व कार्यकारिणी सदस्य पद के 51 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए है. बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि 15 फरवरी को साढ़े छह बजे से साढ़े चार बजे तक मतदान किया जायेगा. 15 फरवरी को ही मतदान के तुरंत बाद मतगणना कर ली जायेगी. पूरी निर्वाचन प्रक्रिया 17 फरवरी को पूरी कर ली जायेगी.