बड़हरिया: शशि बाला को सीटेट की परीक्षा में सफल होने पर स्वजनों में खुशी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के डुमरी निवासी डाक विभाग के सेवानिवृत्त ओवरसियर (डाक अधिदर्शक) रंगीला प्रसाद यादव की छोटी बहू तथा शिक्षक शशिकांत कुमार की पत्नी शशि बाला ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) की परीक्षा में सफलता हासिल कर अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सीटेट की परीक्षा में वह उत्कृष्ट प्रदर्शन क्षेत्र का नाम रोशन की है। शशिबाला को फर्स्ट पेपर में 70 प्रतिशत तथा द्वितीय पेपर में 60 प्रतिशत मिला है। उसकी सफलता पर स्वजनों में खुशी का माहौल है। शशिबाला सुदूर देहात में रहकर घर से ही परीक्षा की आनलाइन तैयारी की थी। इतना ही नहीं इस परीक्षा की तैयारी के साथ दो-दो बच्चों का पालन पोषण व गृह कार्य की जिम्मेवारी का भी निर्वहन करती थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शशिबाला ने बताया कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम मैनेजमेंट के साथ-साथ एकाग्रता बहुत ही जरूरी है। मैं जब भी कोई गृह कार्य अथवा भोजन बनाने का काम करती थी उस वक्त भी मोबाइल से आनलाइन निरंतर क्लास करती रहती थी। साथ ही प्रतिदिन कम से कम दो टेस्ट सीरीज को लैपटाप से हल करती, क्योंकि परीक्षा भी आनलाइन होनी थी। परीक्षा से संबंधित सभी विषयों की पढ़ाई प्रतिदिन रूटीन के अनुसार करती थी। प्रथम प्रयास में मात्र आठ अंक से सफलता से दूर रह गई थी लेकिन द्वितीय प्रयास में मेहनत रंग लाई और इस मुकाम तक पहुंंची। उसका मानना है कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाता। वह सफलता का श्रेय अपनी मेहनत के साथ पूरे परिवार के मार्गदर्शन को देती है। ज्ञात हो कि शशिबाला के पति गोपालगंज में किसी विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं।