बड़हरिया: पंचायतों में युद्धस्तर पर हो रहा है सैनिटाइजेशन, हो रहा मास्क का वितरण

0
mask vitran

परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने को लेकर अब पंचायतस्तर पर गांवों का युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. प्रखंड प्रशासन द्वारा गांवों को सैनिटाइजेशन करने व ग्रामीणों के बीच मास्क वितरण की जिम्मेवारी पंचायतों को दे दी गयी है. बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि गांवों कोरोना संक्रमण के प्रभाव को निष्क्रिय करने के लिए 15 वीं वित्त आयोग की राशि के तहत सैनिटाइजेशन व मास्क वितरण की जिम्मेवारी मुखिया व पंचायत सचिवों को दी गयी है. लेकिन अब मास्क वितरण व सैनिटाइजेशन को गति प्रदान करने के लिए पंचायत सचिवों के अलावे कार्यपालक सहायक,आवास सहायक व  विकास मित्र को भी दायित्व सौंपा गया. बीडीओ अशोक कुमार के पंचायत सचिवों के साथ बैठक के बाद अच्छे परिणाम दिखने लगे हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी ने बताया कि इसके तहत रामपुर, भामोपाली, पकड़ी,भलुवाड़ा , लकड़ी दरगाह, बालापुर, चौकीहसन, हरिहरपुर लालगढ़ सहित अन्य पंचायतों के विभिन्न गांवों में सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है. जेएसएस श्री मांझी ने बताया कि तीन पंचायतों को छोड़कर सभी 27 पंचायतों के ग्रामीणों के बीच मास्क वितरण किया जा रहा है. साथ ही, इस कार्य में जुटे कर्मियों द्वारा मास्क लगाकर रहने के फायदे भी बताये जा रहे हैं . ये प्रखंडकर्मी मास्क लगाने,सामाजिक दूरी का पालने करने ,अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने के साथ ही वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन निबंधन कराने के लिए भी ग्रामीणों को प्रेरित कर रहे हैं.45 वर्ष के ऊपर के लोगों कोविड-19 का पहला व दूसरा डोज लेने की अपील की जा रही है. इस कार्य में पंचायत सचिव अशोक राय, हंस कुमार दूबे,अरुण कुमार सिंह, जगन्नाथ राम,जाकिर हुसैन आदि के साथ ही संबद्ध पंचायतों के सभी कार्यपालक सहायक,विकासमित्र व आवास सहायक जुटे हुए हैं.