परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के बड़हरिया प्रखंड की भोपतपुर पंचायत के जोगापुर गांव में एटीएम सतीश सिंह कृषि समंवयक संजीव कुमार सिंह, किसान सलाहकार राकेश कुमार गिरी आदि की देखरेख में राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन जिला परामर्शी सीवान अजय कुमार यादव की उपस्थिति में राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन अंतर्गत जीविका समूह में जीरोटीलेज मशीन से गेहूं की बुवाई कराई गई. श्री यादव ने बताया कि इस समय देरी से गेहूं की बुआई करने के लिए किसान को जीरोटीलेज मशीन से गेहूं की बुवाई करानी चाहिए.
इससे बुवाई कराने से समय व खाद-बीज का बचत होती है.साथ ही, पछेती खेती आसानी से की जा सकती है जीविका समूह की महिलाएं इस तकनीक से खेती आसानी से कर सकती हैंं. साथ में फ्री में उनकी खेती हो जाती है. इनमेंं 2750 रुपए में 40 किलोग्राम बीज गेहूं का,जगंल मारने का दवा,जाईम व कार्बेडाजिम दिया जा रहा है.जिसमेंं फिर बुवाई के बाद 3280 रूपये उनके खाते में वापस कर दिया जाएगा. किसान सलाहकार अनिल कुमार प्रसाद,लालसा देवी,पूजा देवी, मुजम्मिल अहमद, अब्दुल गफ्फार, रामाश्रय राम, सहोदर सिंह, राजू कुमार राम, सदन पासी, राजेश पासी सहित अन्य किसान मौजूद थे.