बड़हरिया: असामाजिक तत्वों ने टेम्पो चालक को बंधक बनाकर पीटा

0
  • पुलिस ने दोनों गांव के छह को हिरासत में लिया
  • आर्केस्ट्रा में हुए विवाद के प्रतिशोध में हुई घटना

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मंशाहाता में रविवार की रात आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। शाहबाचक मंदिर के समीप असामाजिक तत्वों ने बुधवार की रात मंशाहाता के एक टेम्पो चालक को पेड़ में बांधकर पिटाई कर दी। पिटाई से टेम्पो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल टेम्पो चालक मंशाहाता निवासी स्व. रघुनाथ यादव का पुत्र अमर यादव है। घटना बुधवार की देर रात 11 बजे की है। ग्रामीणों के सहयोग से टेम्पो चालक को बंधक मुक्त कराया गया। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल टेम्पो चालक का इलाज पीएचसी में कराया। गुरुवार की सुबह मारपीट की घटना को लेकर परिजन सहित कई ग्रामीण शाहबाचक गांव पहुंचकर मारपीट करने वालों से पूछताछ करने की कोशिश की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लेकिन पूछताछ के दौरान दोनों गांव के लोगों के बीच विवाद होने के बाद पथराव हो गया। इससे दोनों गांव के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। फलस्वरुप दोनों गांवों के बीच तनाव कायम हो गया। सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एएसआई संतोष कुमार ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया। त्वरित कार्रवाई करते हुए मंशाहाता व शाहबाचक गाव के तीन-तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिन पहले मंशा हाता में आई बारात में आर्केस्ट्रा में फरमाइसी गीत बजाने के लेकर मंशाहाता व शाहबाचक के कुछ युवकों में मारपीट हो गई थी। जिसके प्रतिशोध में इस तरह की घटना हुई है। दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पथराव में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।