बड़हरिया: बाबा साहब की जयंती पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

0
ambedkar

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में रविवार को डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों की खूब वाहवाही लूटी। इस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा साहब की जीवनी पर चर्चा की गई तथा उन्हें गरीबों का मसीहा बताया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपनी अध्यक्षीय संबोधन में अध्यक्ष चंद्रशेखर राम ने कहा कि बाबा साहेब ने सबको समानता का अधिकार दिए और गरीबों को शिक्षा का सबसे प्रथम अस्त्र बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण करो तभी तुम्हारे साथ साथ देश का भी विकास संभव है। मंच संचालन संदीप कुमार ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, जिप अध्यक्ष संगीता यादव, अधिवक्ता गणेश राम, जीवनारायण यादव, प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि रहीमुद्दीन खान आदि उपस्थित थे।