अपराधियों की जगह तो जेल में होती है
परवेज़ अख्तर/सिवान:
अपराधियों की जगह तो जेल में होती है। राजद व भाकपा माले दोनों मिलकर विध्वंस कर रहे हैं।उक्त बातें गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन ने सदर प्रखंड स्थित धनौती हाईस्कूल परिसर में सदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव व पचरुखी प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय बड़कागांव में बड़हरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी श्याम बहादुर सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर शौचालय निर्माण, किसानों को खाते में पैसा, पांच लाख रुपए तक दवा कराने के लिए स्वास्थ्य कार्ड बना दिए। 80 करोड़ जनता के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुफ्त में अनाज दिया। गरीबों के खाते में पैसा भेजा गया ताकि वे अपना जीविकोपार्जन कर सकें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान से धारा 370 समाप्त हुआ है तथा अयोध्या में राममंदिर का निर्माण संभव हो पाया है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि जिदगी झंड बा फिर भी घमंड बा। सभा के दौरान उन्होंने दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए और भोजपुरी गीत बड़ा निक लागेला बलम जी के बोलिया गाकर सभा में उपस्थित लोगों को गदगद कर दिया। वहीं बिहार प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में फिर से तीन तिहाई बहुमत से डबल इंजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। जहां सरकार ने कोरोना काल में हर घर फ्री राशन तथा हर परिवार को एक हजार रुपए दिए।
वहीं आज बिहार में सड़क, बिजली आदि ने देश में मिसाल कायम कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव ने कहा कि बिहार तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। मौके पर विधायक व्यासदेव प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकेतू सिंह, भाजपा नेत्री पूनम गिरि, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय ठाकुर समेत अन्य ने संबोधित किया। वहीं मौके पर जिप अध्यक्ष संगीता देवी, राहुल तिवारी, नगर परिषद के उपसभापति बब्लू कुमार, चंद्रविजय उर्फ हैप्पी यादव, पार्षद सत्यम भारतीय, संजीव प्रकाश, अवधेश श्रीवास्तव, सरोज सिंह राणा मौजूद थे।