परवेज अख्तर/सिवान: पूर्व जिला महामंत्री भाजपा सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लॉक डाउन में गरीब व मजदूरों को काम व भोजन की व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री नितीश कुमार को ई-मेल में कहा है कि सीवान जिलान्तर्गत बडहरिया प्रंखड तीस पंचायतों का प्रखंड है, जो गरीब और पिछडा क्षेत्र है. यहां के अधिकाशतः व्यक्ति रोजी रोटी के लेकर विदेश या अन्य राज्यों में मजदूरी करते है. करोना काल से ही अधिकाशंतः लोग अपने घरों पर है. लाकडाऊन के समय मुख्यमंत्री द्वारा यह आदेशित किया गया कि गरीब, मजदूर को काम मिलेगा और भोजन मिलेगा.
जिलाधिकारी अमित पांडेय के निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन बीडीओ, अशोक कुमार सीओ गौरव प्रकाश के नेतृत्व में सामुदायिक किचेन शुरू हो गया, परंतु रोजगार मनरेगा या कृषि विभाग द्वारा नहीं दिया जा रहा है. मनरेगा पदाधिकारी सहित पंचायत रोजगार सेवक क्षेत्र से बाहर है. काम जो हो रहा है वह मजदूरों से न कराकर जेसीबी से कराया जा रहा है. गरीब, मजदूर के सामने आथिक संकट पैदा हो गया. भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने मुख्यमंत्री से मांग कि आपके आदेश का पालन बड़हरिया के मनरेगा पदाधिकारी सहित पंचायत रोजगार सेवक नहीं कर रहे हैं. करोना काल में जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारी लगे हुए. परंतु बड़हरिया में लपारवाही बरती जा रही है.