परवेज अख्तर/सिवान:- बड़हरिया तरवारा मुख्य मार्ग स्थित अर्ध निर्मित लोहिया पुल वर्षों से अप्रिय हादसे की वजह बना हुआ है । बिना रेलिंग का यह पुल कब और किसकी जान का दुश्मन बन जाए इसका कोई ठीक नहीं । बताते चलें कि बड़हरिया से तरवारा की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के बीचो-बीच गुजरने वाली नहर के ऊपर निर्मित यह पुल पूरी तरह असुरक्षित है । सड़क के दोनों तरफ नहर है किसी प्रकार का कोई आड़ या सांकेतिक चिन्ह यहां नहीं है जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सके कि सड़क के ठीक दोनों तरफ बड़ा गड्ढा l लिहाजा पूर्व में कई बार यहां अप्रिय घटना है हो चुकी है मालूम हो कि यहां घटीत एक घटना में एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है जबकि कई बार हुई दुर्घटनाओं में बाल बाल लोगों की जान बची है ज्ञात हो कि 2 वर्ष पूर्व इसी जगह स्कूल वाहन भी अनियंत्रित हो गड्ढे में पलट गया था l अधिकतर घटनाएं जाड़े के मौसम में होने वाले कोहरे के कारण होती हैं l क्योंकि घने कोहरे के कारण यहां से गुजरने वाले तमाम छोटे बड़े वाहन चालकों को इस बात का अंदेशा नहीं होता है की पुलिया बिना रेलिंग की है या इसके दोनों तरफ खाई है l एक बार फिर जाड़े की शुरुआत हो चुकी है l और दोबारा लोगों को अप्रिय घटना की चिंता पल पल सता रही है क्योंकि लंबे समय बाद भी उक्त असुरक्षित पुलिया पर रेलिंग का निर्माण नहीं हो सका है l यदि समय रहते उक्त असुरक्षित पुलिया पर सुरक्षा की पहल नहीं की गई तो आने वाले समय में फिर कोई अनजान और बेकसूर व्यक्ति किसी अनहोनी की शिकार हो सकता है। अर्थात यह पुलिया कभी भी किसी की जान का दुश्मन बन सकती है ।
दुर्घटनाओं को दावत दे रहा बैढंगा पुल, वर्षों बाद नहीं हुआ रेलिंग का निर्माण
विज्ञापन