कोरोना संक्रमण को लेकर महावीरी झंडा व मौनिया बाबा मेला पर रोक

0

डीएम ने 31 तक महावीरी झंडा व मौनिया बाबा मेला की गतिविधियों पर लगायी रोक

परवेज अख्तर/सिवान :- कोरोना संक्रमण को ले महावीरी झंडा व मौनिया बाबा मेले की गतिविधियों पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. मंगलवार को डीएम अमित कुमार पांडे के निर्देश पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रवि राकेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोरोना महामारी से आम जनता को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस वर्ष मनाये जाने वाले महावीरी झंडा मेला एवं महराजगंज अनुमंडल अंतर्गत मौनिया बाबा मेला की सभी गतिविधियों पर दिनांक 31.08.2020 तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने आमलोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के कड़ी को रोकने हेतु अपने घरों में ही रहकर धार्मिक क्रियाकलाप की जाय. डीएम ने इस संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है कि अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्षों के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से जागरूकता फैलाकर आमलोगों से कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने हेतु महावीरी झंडा मेला, मौनिया बाबा मेला नहीं मानने एवं स्वास्थय विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाय.