छपरा: बीते दिनों पहले इंडिगो एयरलाइंस पटना स्टेशन के मैनेजर छपरा जिले के जलालपुर संवरी निवासी रूपेश कुमार सिंह को पटना में गुंडों द्वारा गोलियों से छल्ली कर दिया गया था। आज बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने उनके दरवाजे पर पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया उन्होंने कहा कि रूपेश जी काफी सामाजिक और व्यावहारिक व्यक्ति थे। आज उनके परिवार के सदस्यों से मिला और शोक संपत परिवार के साथ अपनी गहरी संवेदना अर्पित की।वही उन्होंने मांग किया कि जल्द से जल्द मामले में अपराधियों को खोज कर फांसी की सजा दी जाए।
विज्ञापन

















