हड़ताल पर रहे बैंक कर्मी, ताला लटका देख ग्राहक रहे परेशान

0
bank employe

परवेज अख्तर/सिवान : ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन के आह्वान पर शुक्रवार को जिले भर के बैंक बंद रहे। बैंकों पर ताला लटक गया और ग्राहक परेशान होकर लौटते रहे। बैंक के अधिकारियों ने बताया कि इस हड़ताल में पूरे देश भर के छह लाख ऑफिसर्स के भाग ले रहे हैं। बबुनिया मोड़ स्थित केनरा बैंक के बाहर आॅफिसर्स ने प्रदर्शन किया और हड़ताल में जिले भर की सौ से अधिक शाखाओं के बंद रहने की बात कही। बैंक अधिकारियों ने कहा कि वेतन समझौता 1 नवंबर 2017 से लागू होना है। पूर्व से ही सभी वर्ग के अधिकारियों का वेतन समझौता होता आया है लेकिन इस बार नियम में बदलाव किया जा रहा है। स्केल 4 से ऊपर समझौता नहीं किया जाएगा। जिसको देखकर हड़ताल का निर्णय लिया गया। कई बार इस दिशा में वार्ता भी हुई लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका। अधिकारी ने बताया कि हड़ताल के कारण जिले में 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार प्रभावित हुआ है। इस अवसर पर केनरा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक सूर्यनारायण यादव, दिनेश कुमार यादव, अमन गुप्ता, विशाल रंजन, फरीद हसन, विजय कुमार चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अधिकारी ने बताया कि हड़ताल के कारण जिले में 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार प्रभावित हुआ है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali